पहाड़कट्टा (किशनगंज) /इरफान
पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत छत्तरगाछ ओपी पुलिस ने अवैध लॉटरी बेचने के आरोप में हल्दीबारी गाँव के चेतु बसाक पिता टोलु बसाक व सीतलपुर साह टोला के बापी दास पिता जितेंद्र दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।ऐसे में लॉटरी बेचने वालों के बीच हड़कम्प मच गया है।मालूम हो कि अवैध रूप से थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तथा चौक-चौराहे पर नागालैंड,सिक्किम आदि अन्य राज्यों का लॉटरी बेचने की सूचना पाकर शनिवार को छत्तरगाछ ओपी प्रभारी सरोज कुमार ने छत्तरगाछ बाजार व सब्जी मंडी में छापेमारी अभियान चलाया।जिसके तहत पुलिस ने बाजार में उक्त दो लोगों को लॉटरी व नगद रुपये के साथ रंगेहाथ पकड़ गिरफ्तार कर ओपी लाया गया ।
जहां नियमानुसार कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए,दोनों आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध लॉटरी एक्ट के साथ विभिन्न धाराओ पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चेतू बसाक के पास से कुल नागालैंड राज्य की 825 लॉटरी व नगद 1260 एवं बापी दास के पास से 25 लॉटरी व नगद 3400 रुपये बरामद हुई है।दोनों से उनके रैकेट के बारे जानकारी ली जा रही है।इससे जुड़े अन्य कारोबारियों की भी सूची तैयार कर गिरफ्तारी की जाएगी ।थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने मामला दर्ज करते हुए कांड सांख्य 111/21 के तहत गिरफ्तार लोगो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
Post Views: 128