टीका कारण मे नवादा जिला ने राज्य मे पाया 6 ठा स्थान
नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
श्री यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार टीकाकरण एवं सैंपल की जांच की जा रही है। प्रदेश स्तर पर जिला नवादा को दूसरे डोज की टीकाकरण में छठा स्थान प्राप्त हुआ है। अब तक 90% लोगों को दूसरा डोज का टीका लगा दिया गया। जिला में 18 दिसंबर 85910 के बदले 774463 लोगो को टीका लगाया गया।
टीकाकरण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
दूसरा डोज का टीका सबसे अधिक अकबरपुर प्रखंड में 99% रोह प्रखंड में 97% और वारिसलीगंज प्रखंड में 94 प्रतिशत से अधिक का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रथम डोज का टीका जिले में 76% से अधिक लोगों को अब तक लगाया जा चुका है ।
डॉ श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन ने बताया कि प्रथम डोज का टीका सर्वाधिक काशीचक प्रखंड में 95%, नवादा सदर में 94% एवं हिसुआ प्रखंड में 87% से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है ।शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए लगातार जिला प्रशासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जो व्यक्ति अब तक टीका नहीं लगाए हैं उनकी खोज खोज कर उनके स्थलों पर पहुंच कर दिया जा रहा है। जिला प्रशासन सभी व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए कृत संकल्पित है।
।
Post Views: 119