बिहार :नवादा में सीओ को बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी, अधिकारियों से लगाई सुरक्षा की गुहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

नवादा जिले के कौआकोल के नक्सल प्रभावित कौआकोल अंचल के अंचल अधिकारी अंजली कुमारी एवं अंचल कार्यालय के आरटीपीएस में पदस्थापित कार्यपालक सहायक राकेश कुमार निराला को अज्ञात अपराधियों ने उनके निजी मोबाइल पर 17 दिसम्बर की देर शाम लगभग 8 बजे अलग अलग नम्बर से इंटरनेट कॉल करके जमकर गाली गलौज किया एवं रंगदारी की मांग की। नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दिया।





इतना ही नहीं अपराधी ने मोबाइल पर ही बातचीत के दौरान सीओ के निजी वाहन को उड़ा देने की भी बात कही। घटना के बाद से परिवार समेत महिला सीओ अंजली कुमारी पूरी तरह से दहशत में आ गई है।
इधर घटना को लेकर सीओ ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लिखित प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है। सीओ ने घटना की सूचना नवादा डीएम,सदर एसडीओ समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भी देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।




नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
















बिहार :नवादा में सीओ को बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी, अधिकारियों से लगाई सुरक्षा की गुहार