नवादा नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने भाकपा माले के बैनर तले  दिया धरना

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

नवादा नगर परिषद में लंबे समय से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने आज नगर परिषद कार्यालय के समक्ष भाकपा माले के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया। सफाई कर्मचारी पिछले 1 सप्ताह में नगर परिषद के नियुक्ति के नई पॉलिसी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं । 15 दिन पूर्व से सरकार द्वारा नई नीति अपनाए जाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे है ।सरकार ने स्थानीय निकायों को ठेकेदारी प्रथा के आधार पर सफाई करने का आदेश दिया है।






भाकपा माले नेता ने कहा कि दिल्ली की एक संस्था ने नगर के सफाई का ठेका लिया है। ठेकेदार ने पहले से काम कर रहे हैं पुराने सफाई कर्मचारियों से काम काम लेने के बजाय छठ पर्व से अपने लाए हुए नए ठेका कर्मचारियों से कार्य करा रहे है ।इसके चलते सफ़ाई कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में धरना भी दिया और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी किया।

आंदोलनकारी सफाई कर्मचारियों की मांग है कि ठेकेदारी प्रथा समाप्त हो एवं करोना काल में सरकार द्वारा आवंटित राशि को उन्हें दिया जाए साथ ही काम से हटाए गए कर्मचारियों की बहाली हो । उनका का भुगतान अप टू डेट किया जाए। आंदोलनकारी सफाई कर्मचारियों ने अपने आंदोलन को आगे और भी तेज करने की धमकी दी है। इस मामले में सफाई कर्मचारी संघ का रिट याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :