कैमूर:भगवानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 से प्रेमशीला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 45 वोटों से हराकर जीत का परचम लहराया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 से प्रेमशीला देवी ने वार्ड सदस्य पद से चुनाव जीत कर एक मिसाल कायम किया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवढ़रिया देवी को 45 वोटों से हराकर अपने जीत का परचम लहराया. बताते चलें कि भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 वार्ड सदस्य का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया था.




लोगों की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई थी क्योंकि वार्ड सदस्य का चुनाव वार्ड सदस्य के जितने भी प्रत्याशी थे उन्होंने चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया था इसके वजह से वार्ड सदस्य पद का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया था . चुनाव परिणाम के दिन लोगों की निगाहें इस बात की ओर टिकी हुई थी कि भगवानपुर वार्ड संख्या 13 से कौन जीत कर अपना परचम लहराता है.

जैसे ही लोगों के बीच सूचना पहुंची की प्रेमशीला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवढ़रिया देवी को 45 वोटों के अंतर से हराकर विजय हासिल किया है लोगों में खुशी का माहौल दौड़ पड़ा. लोग एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए देखे गए. इनके जीत से इनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया लोगों को यह उम्मीद है कि वार्ड संख्या 13 में इनके द्वारा बेहतर कार्य किया जाएगा।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















कैमूर:भगवानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 से प्रेमशीला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 45 वोटों से हराकर जीत का परचम लहराया