किशनगंज :लोगों ने संक्रमण से बचने के लिये टीकाकरण महाभियान में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा,जिले में अभी तक 9.34 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अलग –अलग चेहरों पर दिखा टीके का विश्वास, सुरक्षा की कहानी लिखने की हुई शुरुआत

-जिले में टीकाकरण के साथ कोविड टेस्टिंग में भी तेजी


किशनगंज /प्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से आज चलाए गये टीकाकरण महाअभियान में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के उद्देश्य से एक बार फिर जिले में टीकाकरण अभियान चलाया गया था । जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि टीकाकरण जिले के चिह्नित उन इलाकों में चलाया गया जहां ज्यादा लोगों ने टीका लेने से इंकार किया था । इन इलाकों में दिन भर प्रखंड विकास पदाधिकारी , जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग के कर्मियों के साथ , केयर के सदस्य , यूनिसेफ , के द्वारा सभी प्रखंड में जागरूकता अभियान की मदद से टीकाकरण से इंकार लोगों को टीका के महत्व को समझाते हुए टीकाकरण करवाया गया है ।

उन्होंने बताया कि जिले के अलग –अलग चेहरों पर टीके के प्रति विश्वास दिखा है , साथ ही सुरक्षा की कहानी लिखने की शुरुआत हुई है उक्त लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले में कुल 265 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे । इसके लिए लगभग ढाई हजार स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी से ही टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं संभावित तीसरी लहर एवं आगामी दीपावली एवं छठ त्यौहार को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को टीका करने में महाअभियान चलाया गया था, जिसमें जिला को काफी सफलता मिली है।







जिले के शहरी क्षेत्र में लक्ष्य के 99.0 प्रतिशत लोगों ने लिया पहला टीका –


सिविल सर्जन ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार टीकाकरण अभियान में जिले के कुल लक्ष्य के 65.5 लोगों ने पहला टीकाकरण करवा लिया है तथा जिले के पोठिया प्रखंड में 60.7 ,कोचाधामन प्रखंड में 60.4 , ठाकुरगंज प्रखंड में 63.1 , तेधागाछ प्रखंड में 56.5 , बहादुरगंज प्रखंड में 65.1 ,दिघलबैंक प्रखंड में 65.7 , किशनगंज ग्रामीण में 73.8 ,किशनगंज शहरी क्षेत्र में 99.0 प्रतिशत लोगों ने टीका का प्रथम डोज लिया है |


जिले में टीकाकरण के साथ कोविड टेस्टिंग में भी तेजी :


सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी चिकित्सा अधिकारियों से जिले में कोविड-19 टीकाकरण के साथ कोविड-19 टेस्टिंग में भी तेजी भी लायी जा रही है । उन्होंने कहा कि दीपावाली, छठ पर्व को लेकर बहुत से लोग जो बिहार से बाहर रहते हैं ,वे लोग अपने घर वापस आते हैं। उन सभी लोगों की कोविड टेस्टिंग आवश्यक है। इसके लिए जिले के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जाए। इसके साथ ही जिले के बाहरी जिले से सम्बंधित बॉर्डर पर भी टेस्टिंग अभियान चलाया जाए। जिले में प्रतिदिन कोविड टेस्टिंग 5500 लक्ष्य आलोक में 4500 लोगों की जांच की जा रही है | वही अभी तक कुल 9,14,193 लोगों की जांच हुई है जिसमें से 10275 लोग संक्रमित पाए गये हैं और 10,207 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। अभी जिले में मात्र 04 लोग संक्रमित हैं|


जिले में अब तक 9.34 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:


जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने बताया जिले में अब तक 09 लाख 34 हजार 525 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 7,43,004 लोगों को प्रथम डोज व 1,91,521 लोगों का सम्पूर्ण टीकाकरण किया गया है । जिसमें 4,77,176 पुरुष एवं 4,57,201 महिला को टीकाकृत किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :लोगों ने संक्रमण से बचने के लिये टीकाकरण महाभियान में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा,जिले में अभी तक 9.34 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण