किशनगंज :पंचायत चुनाव में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश करेंगे सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दंडाधिकारी रवि शंकर तिवारी ,एडी सीपीयू,किशनगंज किए जाएंगे सम्मानित

किशनगंज /प्रतिनिधि

पंचायत निर्वाचन 2021 विधि व्यवस्था ड्यूटी में कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों और दंडाधिकारी को उनके कर्तव्य परायणता हेतु जिला दंडाधिकारी ,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा पुरस्कृत करने का निर्णय लेते हुए अनुसंशा की गई है।

गौरतलब हो कि मतदान के उपरांत ईवीएम और मतपेटिका बाजार समिति स्थिति बज्रगृह में सुरक्षित जमा कर दी जाती है।निर्धारित तिथि को सख्त सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना कार्य मतगणना केंद्र पर संपन्न होता है। पिछले दिनों मतगणना तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने पूरे परिसर के निरीक्षण के दौरान कतिपय पदाधिकारियों और उनकी टीम को पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्य पर लगातार उपस्थित पाया।

उनके इस निष्ठापूर्ण कर्तव्य निर्वहन को डीएम ने पुरस्कृत/प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की अनुसंशा की है। दंडाधिकारी के रूप में रवि शंकर तिवारी , एडी सीपीयू,किशनगंज चिन्हित किए गए है जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा । जिला पदाधिकारी द्वारा इसके लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया है ।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।











किशनगंज :पंचायत चुनाव में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश करेंगे सम्मानित