CrimeNews :किशनगंज में प्यार ..शादी और फिर पति ने रच डाली हत्या की साजिश ..जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

बिहार के किशनगंज में प्यार, शादी और हत्या की साजिश का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मामला किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छगलिया का है।मिली जानकारी के अनुसार नवरोज और तौफीक ना सिर्फ एक ही गांव के बल्कि सगे रिश्तेदार भी हैं।लेकिन शादी के सर्फ ढाई महीने बाद ही तौफीक ने हत्या की साजिश रच डाली ।

दोनो के बीच करीब 4 साल से प्रेम संबंध था।इस बीच नवरोज ने शादी का प्रस्ताव रखा तो तवरेज पीछे हटने लगा और फिर दोनो को लेकर गांव में पंचायत भी बैठी।पंचायत ने दहेज की कुछ रकम फिक्स करते हुए करीब ढाई महीना पहले दोनो की शादी करवा दी।






नवरोज ने बताया कि शादी के कुछ दिन के बाद से ही तौफिक का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा।नवरेज के पिता ने छह महिना में दहेज की पूरी रकम देने की बात कही थी और एक लाख रुपया भी दिया था। लेकिन तौफिक दहेज की रकम लेने के लिए लगातार दवाब डाल रहा था ।

इस बीच तौफिक ने मन ही मन नवरोज की जीवन लीला समाप्त करने की योजना बनाई ।परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात को तौफीक उसे घर से बुलाकर ले गया था और रास्ते में ईंट-पत्थर से कुचल कर मरा हुआ समझकर पश्चिम बंगाल के लोधन में फेंक दिया,पर नवरोज अभी भी जिंदा है और घायल अवस्था में उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

अहले सुबह लोधान में सड़क किनारे उसे पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा तब उसकी सांस चल रही थी ।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पूरी घटना की जानकारी उसके परिजन को दी ,तब परिजन मौके पर पहुंच कर उसे अस्पताल ले आए, जहा वो जीवन मौत से जूझ रही है ।नवरोज ने तौफीक और उसके बड़े भाई पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है ।

घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।आरोपी तौफिक घर छोड़कर फरार हो गया है ।वहीं मामला परिजन ने किशनगंज के साथ ही पश्चिम बंगाल के लोधन में पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। महिला थाना पुलिस सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची और नवरोज का बयान दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।घटना के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है और कारवाई की मांग की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






CrimeNews :किशनगंज में प्यार ..शादी और फिर पति ने रच डाली हत्या की साजिश ..जांच में जुटी पुलिस