हाथियों के बाद अब यहां बंदरों का आतंक कई लोग हो चुके हैं घायल

SHARE:

बिहार के नवादा में लोग बंदरों के आतंक से परेशान है बंदरों के झुंड ने अब तक कई लोगों को किया जख्मी ।

नवादा /रामजी प्रसाद / विश्वास कुमार

नवादा जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय नगर पंचायत में लोग बंदरों के आतंक से काफी परेशान हैं ।बंदरों के भरमार होने से नगरवासी डरे सहमे रहते हैं ।यहां के कई मोहल्लों मलिक टोला ,भवन टोली, बीच बाजार, नीचे बाजार ,माधुरी टोला आदि में बंदरों के झुंड ने उत्पात मचा रखा है। वही स्कूल आने जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे बंदरों से डरे सहमे रहते हैं ।बंदरों के आतंक से लोग परेशान तो है ही उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है ।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में घुसकर बंदर घरेलू सामान को नष्ट कर देते हैं और छत पर सूखने वाले कपड़ों को फाड़ देते हैं यहां तक कि कभी-कभी घर में रखे मोबाइल को भी उठा कर ले चले जाते हैं ।जिसके कारण लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कभी-कभी बंदरों के झुंड की चपेट में आने से लोग बुरी तरह घायल भी हो रहे हैं.

बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन से लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों तक से कई बार लोगों द्वारा गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया गया। वहीं लोगों की मांग है कि बंदरों को पकड़ने के लिए प्रशासन द्वारा जल्द अभियान नहीं चलाया जाएगा तो लोगों का जीना दूभर हो जाएगा ।

इस बाबत रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि चार बंदरों द्वारा उत्पात मचाए जाने की सूचना मिली है ।जल्द ही बंदरों के झुंड पर नियंत्रण स्थापित किया ।जाएगा बताते चलें इससे पूर्व हाथियों के झुंड ने रजौली वासियों की नींद उड़ा दी थी अब बंदरों ने आतंक मचा रखा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें ;






सबसे ज्यादा पड़ गई