बिहार : मुजफ्फरपुर में शराब पार्टी कर रहे वार्ड सदस्य एवं समर्थकों ने पुलिस टीम पर किया हमला ,कई पुलिस कर्मी घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुजफ्फरपुर/प्रतिनिधि

शराब पार्टी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर डोनमा पंचायत की है. जहां रविवार को जिले में हुए मतगणना के बाद, जीते हुए वार्ड सदस्य अपने घर पर ही समर्थकों के साथ शराब पार्टी कर रहा था. जीत की खुशी में चल रही शराब पार्टी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां छापेमारी करने पहुंची, तो परिवार वाले आक्रोशित हो गए और प्रत्याशियों के समर्थक एवं उनके परिवार वालों ने पुलिस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.






वहीं पुलिस को बंधक बना लिया. जिसमें थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही शहर से गए वरीय अधिकारियों ने बंधक बनी पुलिस को छुड़वाया और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा है. वरीय अधिकारियों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए, 7 हमलावरों को मौके से गिरफ्तार किया है. वहीं दो ग्रामीण भी इस घटना में जख्मी बताए जा रहे हैं ।पुलिस द्वारा मामले में कारवाई जारी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार : मुजफ्फरपुर में शराब पार्टी कर रहे वार्ड सदस्य एवं समर्थकों ने पुलिस टीम पर किया हमला ,कई पुलिस कर्मी घायल