किशनगंज : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज जिले में बिछेगा सड़कों का जाल

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन स्थानीय रूईधासा स्थित कार्यालय में किया गया ।सेमिनार में भारत सरकार द्वारा नए सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान किए जाने को लेकर लोगो में ख़ुशी का माहौल दिखा ।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा की जिले को 470 किलो मीटर से अधिक सड़क की स्वीकृति प्रदान की गई है ।उन्होंने कहा की इसके निर्माण को हम पूर्ण कर लेंगे तो निश्चित रूप से जिले का आर्थिक विकास होगा ।






आयोजित सेमिनार में बड़ी संख्या में संवेदक के साथ साथ स्थानीय लोग शामिल हुए है ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा की सड़क के साथ साथ बड़ी बड़ी पुले भी बने जिससे की तरक्की को जो रफ्तार हमने पकड़ा है उसे और गति मिले ।उन्होंने कहा की सड़कों की गुणवत्ता का भी हमें ध्यान रखना है।वहीं उन्होने इतने बड़े पैमाने पर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर जिला पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को बधाई दी ।कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री उदय चौधरी, बीजेपी नेता टीटू बदवाल,सुशांत गोप,बृजेश सिंह,मनोज मजूमदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई