भारत : कोरोना के 39 हजार से अधिक नए मरीज मिले,एक दिन में 546 लोगो की हुई मौत

SHARE:

दिल्ली :देश में COVID19 के 39,097 नए मरीज बीते 24 घंटो में मिले है । जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,13,32,159 पहुंच चुकी है। वहीं 546 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,016 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि35,087 लोग एक दिन में बीमारी से ठीक हुए है।जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,05,03,166 हो गई है।






वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,977 है। गौरतलब हो कि देश में व्यपाक पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,67,799 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,78,82,261 हो गया है ।वहीं आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि देश में कल कोरोना वायरस के लिए 16,31,266 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,45,70,811 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई