किशनगंज: अग्नि पीड़ितों के बीच सीओ ने किया आर्थिक सहायता राशि का चेक वितरण

SHARE:

आपदा प्रबंधन विभाग से अग्नि पीड़ित परिवारों को मिला 98-98 सौ रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक

किशनगंज/रणविजय


जिले के पौआखाली नगर पंचायत अंतर्गत पबना गांव स्थित शेरशाहवादी टोला के अग्नि पीड़ित दो परिवारों को अंचलाधिकारी ठाकुरगंज ओमप्रकाश भगत ने आर्थिक सहायता राशि के तौर पर आपदा प्रबंधन विभाग से 98-98 सौ रुपए का चेक प्रदान किया है।सोमवार के दिन दोपहर बारह बजे अंचलाधिकारी ठाकुरगंज ओमप्रकाश भगत ने थानाध्यक्ष पौआखाली इक़बाल अहमद खां के साथ मिलकर पबना गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर आग से हुई क्षति का जायजा लिया और आग में झुलसे पिता पुत्र का भी हाल जाना।




इसके बाद उन्होंने अग्नि पीड़ित इलियास और फजलुर हक को आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त 98-98 सौ रूपये का चेक प्रदान कर आर्थिक सहायता पहुँचायी है।ज्ञात हो कि रविवार की रात्रि पबना गांव में अगलगी की भीषण घटना में चार घर जलकर राख हो गया था और उक्त घटना में पिता पुत्र आग की चपेट में आकर झुलस गया था।जहाँ स्थानीय ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ता के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






सबसे ज्यादा पड़ गई