किशनगंज :टेढ़ागाछ में शिविर लगाकर लगाया गया कोरोना का टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जगह जगह शिविर लगाकर लोगों को दिया जा रहा कोविड-19 का टीका। टेढ़ागाछ के सभी बारह पंचायतों के पन्द्रह स्थानों पर लोग शिविर में आकर उत्साह पुर्वक लगा रहे हैं कोरोना का टीका , कोरोना महामारी के टीका को लेकर फैला भ्रम पहले के तुलना में अब दूर हुआ है। सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर अठारह साल से ऊपर के लोगों का बड़े पैमाने पर हो रहा है टीकाकरण, लोग वैक्सीन लगाने को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं।






बताते चलें कि डाकपोखर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय धाधर में शनिवार को टीका लगाने पहुंचे धीरेंद्र कुमार मांझी ने बताया कि बीमारी के वजह से मैं समय पर टीका नहीं लगा पाये थे, लेकिन मैं शिविर आकर कोविड-19 का टीका लगाकर प्रसन्न हूंँ ।और लोगों से अपील करता हूँ कि जो लोग अभी तक कसी कारण से कोरोना का टीका नहीं लगाए हैं, वो वैक्सीनेशन शिविर में आकर टीका जरूर लगाएं। जबकि सरकार द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है ,जो लोग टीका नहीं लगाए हैं, उन्हें कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए टीका लगाना जरूरी है। यही कारण की तीसरी लहर को देखते हुए लोग जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगाकर अपने आपको सुरक्षित करना चाहते हैं।एएनएम शबनम कुमारी ने बताया की लक्ष्य के अनुरूप मध्य विद्यालय धाधर स्थित शिविर में शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सफलता पूर्वक पुरा किया गया है।शिवीर में प्रधानाध्यापक अनुप कुमार दास,एएनएम अफसाना खातुन,एएनएम शबनम कुमारी, फृमासिस्ट साजीदूर रहमान व आशा, सेविका, सहायिका सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :टेढ़ागाछ में शिविर लगाकर लगाया गया कोरोना का टीका