बंगाल : बीजेपी विधायक ने टीएमसी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप,कहा राज्य में हो रही है वैक्सीन की कालाबाजारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भाजपा विधायक ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया सभा का आयोजन

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

शनिवार को भाजपा की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर बतासी में एक सभा का आयोजन किया गया। आयोजित सभा में फांसीदेवा-खोरीबाड़ी क्षेत्र के भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मु ने कहा कि राज्य में कोविड-19 (कोरोना महामारी ) वैक्सीन को लेकर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कोरोना काल में इन दिनों कालाबाजारी करने वाले हर तरह की चीजों की कालाबाजारी कर उससे पैसा कमाने में लगे हुए हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर व कोरोना वैक्सीन लगवाने के नाम पर भी कालाबाजारी की जा रही है।






उन्होंने डीजल-पेट्रोल के मूल्य को लेकर कहा कि पेट्रोल-डीजल का अंतराष्ट्रीय मूल्य है ,जो कभी भी बढ़ते व घटते रहता है,लेकिन भाजपा के खिलाफ कोई मुद्दा न मिलने पर तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा पेट्रोल व डीजल के मूल्यों को लेकर राजनीतिक कर रही है। साथ ही उन्होंने इस दिन राज्य में मनरेगा के तहत 100 दिन के काम में धांधली , चुनाव के बाद हिंसा सहित विभिन्न मुद्दो को उठाया । इस मौके पर जिला कमिटी के राज भट्टाचार्य, नेशनल काउंसिल सदस्य गणेश देवनाथ, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कंचन देवनाथ सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बंगाल : बीजेपी विधायक ने टीएमसी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप,कहा राज्य में हो रही है वैक्सीन की कालाबाजारी