किशनगंज :अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गंगा दशहरा व गायत्री जयंती के मौके पर किया गया वृक्षारोपण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

गायत्री परिवार द्वारा 1 हजार से अधिक पेड़ लगा कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अखिल विश्व गायत्री संस्थान शांतिकुंज हरिद्वार स्वर्ण जयंती समारोह एवं गायत्री जयंती, गंगा दशहरा की पावन बेला पर किशनगंज गायत्री परिवार द्वारा वृक्षारोपण अभियान ,गृहे गृहे यज्ञ एवं अखंड गायत्री जाप कार्यक्रम पूरे जिले में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्यामानंद झा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा तक लगातार वृक्षारोपण कार्य चलाते हुए 12000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है हालांकि वृक्षारोपण कार्यक्रम यदा-कदा चलते ही रहते हैं विश्व कल्याण एवं एकता अखंडता का दीपक सदा जलता रहे इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ने का कार्य अनवरत चलता रहेगा ।

गायत्री शक्तिपीठ तेघरिया,किशनगंज में दीप महायज्ञ ओर महाआरती के साथ स्वर्ण जयंती वर्ष, गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा मनाया गया






इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला संयोजक राकेश कुमार सौरभ कुमार रुपेश कुमार झा ललितद्र भारतीय,संघ के जिला कार्यवाह देवदास ,बृजेश कुमार, पदमा भारती ,अंजू झा ,छबीरानी ,कमलेश कुमार सहित शौर्य वर्धन ,काव्या दत्ता और अद्विक आनंद बाल कलाकार भी उपस्थित रहे .मालूम हो कि आज सरस्वती विद्या मंदिर, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, हवाई अड्डा और जिले के प्रत्येक प्रखंड क्षेत्रों में लगभग 1000 पौधे लगाए गए और सभी से पेड़ो के रख रखाव हेतु भी अपील की गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

1 thought on “किशनगंज :अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गंगा दशहरा व गायत्री जयंती के मौके पर किया गया वृक्षारोपण”

Comments are closed.

किशनगंज :अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गंगा दशहरा व गायत्री जयंती के मौके पर किया गया वृक्षारोपण