Search
Close this search box.

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ 146वी बटालियन के जवानों ने लाखो रुपए की तस्करी का चांदी किया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ के जवानों द्वारा गस्ती के दौरान भारी मात्रा में तस्करी का चांदी जप्त किया गया है ।मुख्य सूचना अधिकारी ,सीमा सुरक्षा बल ,सीमांत मुख्यालय, उत्तर बंगाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सीमा सुरक्षा बल सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल एवं इसके अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर इस कोरोना महामारी के वाबजूद भी लगातार चौकसी बरती जा रही है।






मालूम हो कि बल के जवान अनवरत सीमा की चौकसी में तैनात हैं। सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात को सीमा चौकी नरगाँव, 146 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की स्पेशल ऑपरेशन पार्टी ने सीमा चौकी नरगाँव के बॉडर पीलर संख्या 371/5 एस० के इलाके में तलाशी अभियान चलाया तथा एक पेड़ के नीचे एक प्लास्टिक की थैली मिली जिसमें तीन पैकेट रखे हुए थे जिनमें चांदी का चूरा भरा हुआ था। प्रत्येक पैकेट का वजन लगभग 05 किलोग्राम का था। कुल चांदी का वजन लगभग 15.12 किलोग्राम था जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में कुल 10,65,000/- रूपये ऑकी गयी है।बीएसएफ द्वारा बताया गया कि जप्त की गई चांदी को कस्टम विभाग को सौंपा जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ 146वी बटालियन के जवानों ने लाखो रुपए की तस्करी का चांदी किया जप्त

× How can I help you?