दिल्ली :ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम. वैंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से हटाया ब्लू टीक..ट्विटर पर हो सकती है करवाई

SHARE:

दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत के उप राष्ट्रपति एम. वैंकैया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टीक हटा दिया है ।उप राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है ।






बता दे की ट्विटर पर ब्लू टीक अकाउंट के वेरिफाइड होने की पुष्टि करता है लेकिन उपराष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने अनवेरिफाइड (unverified) कर दिया है.ट्विटर द्वारा की गई इस करवाई के बाद यूजर्स अत्यधिक आक्रोशित है और कारवाई की मांग कर रहे है ।बता दे कि भारत सरकार द्वारा नई सोशल मीडिया गाइड लाइन जारी करने के बाद ट्विटर द्वारा अभी तक नियमो को मानने के लिए कोई पहल नहीं किया गया है ।जिसके बाद भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और अब ट्विटर ने श्री नायडू का अकाउंट को unverifird कर दिया गया है जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार ट्विटर पर सख्त कार्रवाई कर सकती है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई