दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक सलमान गिरफ्तार,पुलिस कर रही है पूछताछ

SHARE:

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक सलमान को पुलिस  गिरफ्तार करने में सफल हुई है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  खजूरी खास थाने की पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, बीती रात 22 साल के सलमान ने पुलिस को कॉल करके पीएम को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी से दिल्ली पुलिस के सीनियर ऑफिसर पूछताछ कर रहे हैं. आरोपी ने कॉल करके कहा था, “मुझे मोदी को मारना है”.पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी बेल पर जेल से बाहर आया है.






उसके खिलाफ पहले से ही कई केस दर्ज हैं. आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि जेल के अंदर जाने के लिए उसने यह कॉल किया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.बता दे कि इससे पूर्व भी कई बार फोन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है ।पुलिस सभी विंदुओ पर गहन जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर क्यों इस तरह की धमकी दी गई है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई