बिहार :ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या पहुंची 400 ,सीएम नीतीश कुमार ने जताई चिंता , इलाज के लिए अस्पतालों को आवश्यक व्यवस्था करने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

बिहार में ब्लैक फंगस बीमारी के बढ़ते मामलो को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने चिंता व्यक्त किया है ।सीएम ने कहा कि बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में इसके ईलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है।

मालूम हो कि बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ कर 400 हो चुकी है ।वहीं बीमारी से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है ।सीएम ने कहा सभी अस्पतालों में दवा और इंजेक्शन की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कोरोना से बचाव के लिए लगातार सावधानी जरूरी है।बता दे कि राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है ।






वहीं सीएम ने ट्वीट कर कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में यात्री यात्रा कर रहे है जो कि राज्य के प्रगति में सहायक होगा । सीएम ने कहा राज्य सरकार के अथक प्रयास और केन्द्र सरकार के सहयोग से दरभंगा हवाई अड्डा नवम्बर 2020 से चालू हो गया।उन्होंने कहा कि देश के अनेक शहरों से मिथिलावासियों को हवाई संपर्कता सुलभ हो गयी है। कोरोना के बावजूद राज्य के इस तीसरे हवाई अड्डा से रिकाॅर्ड संख्या में लोग आये।राज्य की प्रगति में यह सहायक होगा।सीएम ने चक्रवात यास का प्रभाव कम होने की बात कही ,उन्होने कहा कि असर कम हुआ है लेकिन सभी को अभी भी सचेत रहने की जरूरत है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या पहुंची 400 ,सीएम नीतीश कुमार ने जताई चिंता , इलाज के लिए अस्पतालों को आवश्यक व्यवस्था करने का दिया निर्देश