बंगाल :माकपा रेड वालंटियर्स की ओर से खोरीबाड़ी इलाके को किया गया सैनिटाइज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

शनिवार को खोरीबाड़ी माकपा रेड वालंटियर्स की ओर से खोरीबाड़ी बस स्टैंड व आसपास इलाके में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए माकपा रेड वालंटियर्स के राजा दास ने बताया कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप खोरीबाड़ी में भी तेजी से फैल चुका है। खोरीबाड़ी में भी हर दिन कोरोना मरीज पाये जा रहे हैं। इसी को देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए माकपा रेड वालंटियर्स की ओर से खोरीबाड़ी बस स्टैंड समेत आसपास इलाके में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया।






ताकि , कोरोना और लोगों को संक्रमित ना करें और लोगों को इसके संक्रमण से बचाया जा सकें। साथ ही लोगों को साफ सफाई रखने व कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक का काम भी किया गया। आगे उन्होंने बताया कोरोना महामारी की इस दौर में माकपा रेड वालंटियर्स हर संभव सहायता करने के लिए लोगों के साथ है । जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। इस दिन राजा दास के अलावा रिक घोष , दास, नवीन दत्त आदि मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल :माकपा रेड वालंटियर्स की ओर से खोरीबाड़ी इलाके को किया गया सैनिटाइज