दिल्ली :केंद्र सरकार द्वारा अभी तक 21.80 करोड़ से अधिक टीका राज्यो को दिया गया मुफ्त

SHARE:

देश /डेस्क

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टीके निशुल्क उपलब्ध करवाकर उनकी सहायता कर रही हैI इसके अतिरिक्त भारत सरकार राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को इन टीकों की सीधी खरीद में भी सहायता कर रही हैI आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया कि1 मई 2021 से कोविड-19 टीकाकरण की उदारीकृत एवं त्वरित चरण 3 रणनीति का क्रियान्वयन शुरू हो गया है ।







इस रणनीति के अंतर्गत हर महीने केन्द्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) द्वारा किसी भी औषधि निर्माता कम्पनी द्वारा निर्मित टीकों को स्वीकृति मिलने के बाद उन टीकों के 50 प्रतिशत की खरीद भारत सरकार करेगीI इन खरीदे गए टीकों को भारत सरकार पहले की तरह ही राज्य सरकारों को पूर्ण रूप से निशुल्क उपलब्ध करवाएगीIस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया कि भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क श्रेणी और राज्यों द्वारा सीधी खरीद श्रेणी के दोनों माध्यमों के अंतर्गत इन टीकों की लगभग 21.80 करोड़ (21,80,51,890) खुराकें उपलब्ध करवाई हैंI







इसमें से 22 मई 2021 की प्रातः 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार औसत आधार पर अपव्यय सहित कुल खपत 19,90,31,577 खुराकों का उपयोग हुआ हैIजनता को टीका लगाए जाने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 1.90 करोड़ (1,90,20,313) से अधिक खुराकें उपलब्ध हैंI मंत्रालय द्वारा बताया गया कि इसके अतिरिक्त इन टीकों की 40,650 खुराकें अभी भी प्राप्त होने की प्रक्रिया में हैं और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले तीन दिनों में मिल जाएंगी।                         






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई