स्वास्थ्य :ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने बढ़ाई लोगो की चिंता ,जानिए क्या है व्हाइट फंगस

SHARE:

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

कोरोना और ब्लैक फंगस के बीच अब व्हाइट फंगस मिलने की खबर ने लोगो को भयभीत कर दिया है ।बिहार में व्हाइट फंगस के चार मरीज मिले है जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है ।लेकिन राहत वाली बात यह है कि  विशेषज्ञ व्हाइट फंगस को ब्लैक फंगस जैसा घातक नहीं मान रहे हैं। चर्म रोग विशेषज्ञों की माने तो व्हाइट फंगस एक चर्म रोग है, जिससे शरीर में उजला चक्ता जैसा बन जाता है और खुजली होती है। यह बीमारी जानलेवा नहीं होती है। हालाकि एम्स के प्रोफेसर कौशल वर्मा इसे खतरनाक बताते है और उनका कहना है कि यह एक खतरनाक बीमारी है और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है , हाई सुगर या फिर कैंसर जैसी बीमारी हुई है उसे यह अधिक नुकसान पहुंचाता है ।







प्राप्त जानकारी के मुताबिक व्हाइट फंगस 2008 में अमेरिका और कनाडा में चमगादड़ों में मिला था। 2018 में इन दोनों देशों में कुछ इंसानों में भी इस बीमारी की पुष्टि हुई थी। इसके संक्रमण से अभी तक मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े

सबसे ज्यादा पड़ गई