देश :चक्रवाती तूफान यास ने दी दस्तक ,उड़ीसा, बंगाल सहित 5 राज्यो पर होगा असर

SHARE:

देश /डेस्क

तौकते चक्रवाती तूफान से देश अभी जूझ ही रहा है इसी बीच एक और चक्रवाती तूफान ने दस्तक दे दी है ।इस चक्रवाती तूफान को यास नाम दिया गया है ।भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामानी ने चक्रवाती तूफान यास पर जानकारी देते हुए बताया कि अंडमान के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाडी में एक और चक्रवाती तूफान बन रहा है। उन्होंने कहा कि 22 मई को लो प्रेशर और 23 को डिप्रेशन  शुरू होगा।






उन्होंने कहा कि यह 24-25 मई को चक्रवाती तूफान बन जाएगा। इसका नाम ‘यास’ है।श्री जेनामनी ने बताया कि 26 मई की शाम से ओडिशा, पश्चिम बंगाल में बारिश शुरू हो जाएगी ।गौरतलब हो कि चक्रवाती तूफान तौकते ने महाराष्ट्र और गुजरात में जम कर तबाही मचाई है और 60 से अधिक लोगो की मौत इस तूफान से हुई है ।साथ ही अरबों की संपत्ति का नुकसान हुआ है  .वहीं अब यास की दस्तक ने लोगो को दहशत में डाल दिया है ।इस चक्रवाती तूफान का असर बंगाल ,उड़ीसा , आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु,अंडमान निकोबार में होगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़े

सबसे ज्यादा पड़ गई