काठमांडू /एजेंसी
नेपाल में बीते करीब एक वर्षो से जारी राजनीतिक संकट ने अब एक नई करवट ले ली है और पीएम केपी शर्मा ओली को तगड़ा झटका लगा है। सरकार बनाने को लेकर फंसे पेच के बीच राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रतिनिधि सभा (संसद) को भंग कर दिया है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और विपक्षी दलों दोनों ने ही राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को सांसदों के हस्ताक्षर वाले पत्र सौंपकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके बाद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के पाले में गेंद था। मगर राष्ट्रपति ने दोनों के दावों को खारिज कर मध्यावधि चुनाव का ऐलान कर दिया। नेपाल में अब 12 और 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव होंगे।
दरअसल, नेपाल का राजनीतिक संकट शुक्रवार को उस वक्त और गहरा गया था, जब प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और विपक्षी दलों दोनों ने ही राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को सांसदों के हस्ताक्षर वाले पत्र सौंपकर नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया।
प्रधानमंत्री ओली विपक्षी दलों के नेताओं से कुछ मिनट पहले राष्ट्रपति के कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 76 (5) के अनुसार पुन: प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी पार्टी सीपीएन-यूएमएल के 121 सदस्यों और जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल (जेएसपी-एन) के 32 सांसदों के समर्थन के दावे वाला पत्र सौंपा।
इससे पहले नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने 149 सांसदों का समर्थन होने का दावा किया था। देउबा प्रधानमंत्री पद का दावा पेश करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के साथ राष्ट्रपति के कार्यालय पहुंचे। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ओली ने संसद में अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए एक और बार शक्ति परीक्षण से गुजरने में बृहस्पतिवार को अनिच्छा व्यक्त की थी।
नेपाली कांग्रेस (एनसी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर), जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) के उपेंद्र यादव नीत धड़े और सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल के माधव नेपाल नीत धड़े समेत विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने प्रतिनिधि सभा में 149 सदस्यों का समर्थन होने का दावा किया है। एनसी के वरिष्ठ नेता प्रकाश मान सिंह ने यह जानकारी दी।
‘माई रिपब्लिका वेबसाइट के अनुसार इन सदस्यों में नेपाली कांग्रेस के 61, सीपीएन (माओइस्ट सेंटर) के 48, जेएसपी के 13 और यूएमएल के 27 सदस्यों के शामिल होने का दावा किया गया है। ‘हिमालयन टाइम्स की खबर के अनुसार विपक्षी गठबंधन के नेता 149 सांसदों के हस्ताक्षर के साथ सरकार बनाने का दावा करने वाला पत्र राष्ट्रपति को सौंपने के लिए उनके सरकारी आवास ‘शीतल निवास के लिए रवाना हो गए। इस पत्र में शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री बनाने की सिफारिश की गयी है।
देउबा (74) नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और चार बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वह 1995 से 1997 तक, 2001 से 2002 तक, 2004 से 2005 तक और 2017 से 2018 तक इस पद पर रहे हैं। देउबा 2017 में आम चुनावों के बाद से विपक्ष के नेता हैं। गेंद अब राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के पाले में था। लेकिन उन्होंने मध्यावधि चुनाव कराने का अब फैसला ले लिया है। राष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों को नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे तक का समय दिया था।
सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रपति भंडारी से सिफारिश की थी कि नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (5) के अनुरूप नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए क्योंकि प्रधानमंत्री ओली एक और बार शक्ति परीक्षण से गुजरने के पक्ष में नहीं हैं। प्रधानमंत्री ओली को 10 मई को उनके पुन: निर्वाचन के बाद प्रतिनिधि सभा में 30 दिन के अंदर बहुमत साबित करना था। आशंका थी कि अगर अनुच्छेद 76 (5) के तहत नयी सरकार नहीं बन सकी तो ओली अनुच्छेद 76 (7) का प्रयोग कर एक बार फिर प्रतिनिधि सभा को भंग करने की सिफारिश करते।
ओली सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष हैं। उन्हें 14 मई को संविधान के अनुच्छेद 76 (3) के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी थी। इससे चार दिन पहले ही वह संसद में विश्वास मत में पराजित हो गये थे। नेपाल की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 121 सीटों के साथ सीपीएन-यूएमएल सबसे बड़ा दल है। इस समय बहुमत सरकार बनाने के लिए 136 सीटों की जरूरत है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- दिल्ली:केंद्रीय बजट की तैयारियों के अंतिम चरण में ‘हलवा समारोह’ का हुआ आयोजनकेंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला ‘हलवा समारोह’ आज नॉर्थ ब्लॉक स्थित बजट प्रेस में आयोजित किया गया। यह समारोह केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री … Read more
- अनुमंडल प्रशासन ने नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानितफारबिसगंज/बिपुल विश्वास फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन की ओर से 77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दधीचि देहदान समिति के पहल पर नेत्रदान करने वाले नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को मुख्य समारोह में सम्मानित … Read more
- बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त,खनन विभाग को किया गया सूचितकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार छतरगाछ पुलिस कैंप क्षेत्र में महानंदा नदी से हो रहे अवैध बालू खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने … Read more
- वाहन चालकों को जागरूक करने खुद सड़क पर उतरे यमराज,लोग रह गए हैरानसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब सड़क पर अचानक पुलिस की जगह यमराज नजर आए. यमराज ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चल रहे लोगों को रोककर न … Read more
- आरएसएस की गोद में हुई गिरिराज की परवरिश, गली के आवारा बच्चों जैसी है भाषा: अख्तरुल ईमानबंगाल चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी कर रही है सर्वे संवाददाता/ किशनगंज एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष विधायक अख्तरुल इमान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तीखा हमला बोला है।ईमान ने कहा कि गिरिराज … Read more
- बैंक कर्मियों ने 5 दिन कार्य दिवस की मांग को लेकर किया हड़ताल,सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शनकिशनगंज/प्रतिनिधि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा देशव्यापी बैंक हड़ताल के आह्वान का असर किशनगंज में भी देखने को मिला है। मालूम हो कि मंगलवार को बैंक कर्मियों ने कामकाज ठप कर सरकार … Read more
- गुआबाड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय फूलबन में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवसकिशनगंज/बहादुरगंज/राज कुमार सोमवार को बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत गुआबाड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जनजाति टोला गरगांव फूलबन में गणतंत्र दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर … Read more
- किशनगंज: शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवकों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि खगड़ा मेला स्थित थिएटर के समीप से शराब के नशे में हंगामा करते दो युवकों को सदर पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार किया है। रात्रि गश्ती में निकली सदर … Read more
- चंडीगढ़ नगर निगम के गणतंत्र दिवस समारोह में नीतिश कुमार हुए सम्मानितचंडीगढ़ : चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नीतिश कुमार को सम्मानित किया गया। नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर … Read more
- किशनगंज में 77 वे गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, आयुक्त ने फहराया झंडा,उपलब्धियों से करवाया अवगत77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं विकासात्मक उपलब्धियों पर संबोधन किशनगंज/प्रतिनिधि 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर खगड़ा स्थित शहीद असफाकउल्लाह खां स्टेडियम में आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल राजेश … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में धूमधाम से मनाया 77 वा गणतंत्र दिवस, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि सोमवर को सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पारंपरिक हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश रंजन सान्याल कार्यक्रम … Read more
- पोठिया के अर्राबाड़ी कृषि महाविद्यालय में कृषि निर्यात क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजितकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी स्थित कृषि महाविद्यालय के सभागार कक्ष में रविवार को कृषि निर्यात क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एपीडा (APEDA) द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य … Read more
- अररिया में चोरी की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने बदमाश को दबोचा,भागते वक्त एक की नदी में डूबकर मौतअररिया/बिपुल विश्वास अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई पंचायत में बीती रात्रि चोरी की नियत से हथियार बंद अपराधियों ने एक घर में धावा बोल दिया। इसी क्रम में गृहस्वामी की … Read more
- किशनगंज:दो सड़कों का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत एवं छत्तरगाछ पंचायत में रविवार को दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास आयोजन किया गया। एमएमजीएसवाई (अवशेष योजना) के तहत इन योजनाओं का शिलान्यास किशनगंज … Read more
- हथियार नहीं मोबाइल लहरा रहा था युवक,पुलिस जांच में वायरल वीडियो का सच आया सामनेकिशनगंज/प्रतिनिधि खगड़ा मेला गेट के मुख्य द्वार के पास शनिवार की रात्रि हथियार लहराते हुए एक वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया था।खगड़ा मेला के मुख्य द्वार के पास हथियार लहराने … Read more



























