किशनगंज /अनिर्वान दास
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर एसपी कुमार आशीष सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दूसरी लहर से बचने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों के अनुसार डबल मास्क का इस्तेमाल करें।
इसे देखते हुए सरकार ने डबल मास्किंग के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी की है। उन्होंने कहा कि डबल मास्क में सर्जिकल मास्क और डबल या ट्रिपल लेयर वाला कपड़े का मास्क शामिल होना चाहिए। मास्क से नाक को अच्छी तरह कवर करना चाहिए और बीच वाले हिस्से को कसकर दबाया जाना चाहिए। मास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि सांस सही तरह आ रही है या नहीं।
कपड़े का मास्क नियमित रूप से धोते रहें। गरम पानी से मास्क को धोए। उन्होंने कहा ध्यान रहें एक ही तरह के दो मास्क का उपयोग न करें। लगातार दो दिनों तक एक ही मास्क न पहनें। उन्होंने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार, दो मास्क को सही तरह पहनने से सारस कोव 2 आकार के कणों को छानने की प्रभावशीलता लगभग दोगुनी हो सकती है, जिससे उन्हें पहनने वाले के नाक और मुंह तक पहुंचने से रोका जा सकता है। चिकित्सा दिशानिर्देशों के अनुसार, फिलहाल कोरोना के खिलाफ सबसे बेस्ट मास्क वो है जिसमें तीन-प्लाई हैं, फिट आता है और जिसमें सांस लेने में परेशानी नहीं होती है। ऐसे मास्क को आगे भी उपयोग के लिए धोया जा सकता है। चूंकि अधिकांश कपड़े धोने और पहनने के बाद फैल जाते हैं। ऐसे कपड़े से बने मास्क की गुणवत्ता भी खराब हो सकती है और यह कोरोना के मुकाबले कम उपयोगी हो सकता है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें
- किशनगंज में पद्मश्री डॉ. एस. अयप्पन मत्स्य संग्रहालय का उद्घाटन, छात्रों और किसानों को मिलेगा लाभकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड स्थित मात्स्यिकी महाविद्यालय में मंगलवार को सातवें स्थापना दिवस के मौके पर पद्मश्री डॉ. एस. अयप्पन मत्स्य संग्रहालय का भव्य उद्घाटन किया गया। यह संग्रहालय देश के प्रख्यात मत्स्य वैज्ञानिक एवं … Read more
- महिला का मोबाइल छीन उचक्के फरारकिशनगंज /प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के कबीर चौक राहत कॉलोनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की शाम को एक महिला का मोबाइल छीन लिया।पीड़ित महिला उषा देवी पेशे से शिक्षिका है।पीड़ित महिला … Read more
- बाइक सवार बदमाशों ने सोनार पट्टी रोड के पास वृद्ध महिला का चेन छीना, छानबीन में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के सोनार पट्टी रोड के समीप मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक वृद्ध महिला का चेन छीन लिया।पीड़िता महिला माया देवी सोनार पट्टी की रहने वाली है। पीड़ित महिला के पुत्र … Read more
- कोचाधामन पुलिस ने एक घर से 4.530ग्राम मादक पदार्थ व 40.48 लीटर विदेशी शराब किया बरामदकिशनगंज/ प्रतिनिधि कोचाधामन थाना की पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतनगर पंचायत के शाहपुर में एक से4.530 किलोग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ एवं 40.48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी … Read more
- बांका जाने के दौरान 27 अगस्त से लापता युवक का अब तक नहीं मिला कोई सुराग,परिजनों का रो-रो कर है बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के चनामना टोला नजरपुर निवासी 26 वर्षीय ततहीर राजा उर्फ पाले 27अगस्त से लापता है।परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना एसपी सागर कुमार दी है।बताया जाता … Read more
- किशनगंज में ज्वेलरी दुकानदार से 20 लाख की ठगी,नकली सोना देकर ठग लिए रूपए,जांच में जुटी पुलिससंवाददाता/किशनगंज शहर के एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शो रूम के मालिक को नकली सोना देकर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शहर के अस्पताल रोड स्थित शोरूम के मालिक जयप्रकाश … Read more
- बिहार में चाय की खेती के जनक राजकरण दफ्तरी के ठिकानों पर 5 वे दिन भी आयकर विभाग की तलाशी जारी,राजकरण दफ्तरी की बिगड़ी तबियतकिशनगंज जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति राजकरण दफ्तरी के ठिकानों में लगातार पांचवे दिन भी इनकम टैक्स के द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया ।समूह के 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम … Read more
- प्रधानमंत्री मोदी का छलका दर्द,भावुक होकर कहा ….उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईबिहार जीविका बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में वोटर आधिकार यात्रा के दौरान उनकी मां को गाली दिए जाने को लेकर दुख जताते हुए कहा कि … Read more
- किशनगंज:पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किया साइबर थाना का निरीक्षणकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने सोमवार को साइबर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण करीब तीन घंटे तक चली।एसपी सीधे साइबर थाना पहुंचे।साइबर थाने के दर्ज कांडों की समीक्षा की गई।जिसमें यह देखा गया की … Read more
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पति पर हत्या का आरोपसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतिका के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है।मृतिका के भाई शेर आलम ने बताया कि … Read more
