बिहार :25 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन ,सीएम नीतीश कुमार ने की घोषणा

SHARE:

पटना /संवादाता

बिहार सरकार द्वारा प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका एलान किया है. सीएम ने खुद ट्वीट कर बताया कि 16 से 25 मई तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.
बिहार सरकार के मुख्या सचिव विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव गृह और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आज शाम में साढ़े 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और लोगों को बताएँगे कि लॉकडाउन को लेकर सरकार ने क्या निर्णय लिया है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कथन


आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। 






सबसे ज्यादा पड़ गई