• जिलेवासियों से नियमों का पालन कर संक्रमण के प्रसार को कम करने में सहयोग की अपील
• जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद ,दवा-ऑक्सीजन की कमी न हो
• जिले में 264 बेड डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर व 220 बेड का कोविड केयर सेंटर है संचालित
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोजना वृद्धि हो रही है। रविवार को 146 नए मरीजों के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 1021 हो चुकी है। हालांकि, आज 92 संक्रमित व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है और संक्रमण पर रोकथाम एवं इसे जड़ से मिटाने के लिए आवश्यक उपाय भी किये जा रहे हैं। बढ़ते संक्रमण पर विराम लगे, इसके मद्देनजर जिले में 03 दिनों का लॉक डाउन भी लगाया गया था । इस वैश्विक महामारी को एकबार फिर से मात देने के लिए सभी लोगों को प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन कर खुद के साथ-साथ राष्ट्रहित में अपनी जिम्मेदारी पूरी कर जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए।
•
सामाजिक सहयोग भी बेहद जरूरी :
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया, जिले में बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हर आवश्यक कदम उठा रहा है। इसको लेकर प्रतिदिन आवश्यकतानुसार जरूरी निर्णय भी लिए जा रहे हैं। किन्तु, इस वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव पर विराम लगाने के लिए सामाजिक सहयोग भी बेहद जरूरी है। मैं जिले वासियों से अपील करता हूं सभी लोग जारी गाइडलाइन का पालन करें और इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लडाई में सकारात्मक सहयोग करें। तभी हम इसपर काबू पा सकते हैं और इसे मात देने में सफल हो सकते हैं।
•
- जिले के कुल 77500 व्यक्तियों का प्रथम डोज़ एवं 20687 व्यक्तियों को दूसरा डोज़ टीकाकरण किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने कहा सबसे ज्यादा संक्रमण प्रभावित मरीज नगर परिषद, किशनगंज क्षेत्र का है ।नगर परिषद क्षेत्र, किशनगंज में 659 मरीज एक्टिव है। इसके किशनगंज ग्रामीण क्षेत्र में 18 , दिघलबैंक में 68, ठाकुरगंज में 49, बहादुरगंज में 43 , पोठिया में 21, कोचाधामन में 81 , तथा प्रवासी 57 व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। यदि हम उम्रवार विश्लेषण करते हैं तो 40 वर्ष से कम उम्र व्यक्तियों में सबसे ज्यादा व्यक्ति संक्रमित हुए है वही जिले में कुल 54 कन्टेनमेंट जोन बनाये गये हैं। जिसमें से किशनगंज शहरी छेत्र में 43, बहादुरगंज में 02, किशनगंज ग्रामीण 01, कोचाधामन 03, ठाकुरगंज 05 माइक्रो कंटेनमेंट जोन सक्रिय है | जिले के कुल 77500 व्यक्तियों का प्रथम डोज़ एवं 20687 व्यक्तियों को दूसरा डोज़ टीकाकरण किया गया है वही अब तक कुल 4.45 लाख लोगों की कोरोना जांच हो सकी है| इसमें 6254 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है तो 5212 लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौती को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं| जिले में संक्रमण की दर 1.5 है तो वही रिकवरी दर 83.3 के करीब है| संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी हुई है| लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया है|
दवा-ऑक्सीजन की कमी न हो
जिलाधिकारी ने कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि अस्पताल में दवाओं और ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो। ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई होती रहे, ताकि भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन जरूरी
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए भोजन दिशा निर्देश के अनुसार समय-समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मरीजों के लिए शौचालय, स्नानघर, पेयजल, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। वहीं सेंटर में मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ को बैठने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है ।
जिले में 264 बेड डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर व 220 बेड का कोविड केयर सेंटर है संचालित:
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया जिले में कुल 264 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर है। जिसमे माता गुजरी मेडिकल हॉल में 120, महेश्बथ्ना डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 93 , एम् एल जैन हॉस्पिटल में 24, रेदिएन्ट हॉस्पिटल में 17 , जेड हॉस्पिटल में 20 तथा 220 बेड महिला आई टी आई कोविड केयर सेंटर एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 140 आइसोलसन बेड संचालित है। डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में सभी बेड ऑक्सीजन युक्त है। जिसमें गंभीर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। और भी बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी ताकि मरीजों को बेहतर उपचार किया जा सके।
पोर्टल पर मिलेगी हॉस्पिटल में बेड की जानकारी:
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया वेब पोर्टल के माध्यम से जिले में अस्पतालों व कोविड-19 में उपलब्ध बेड की सुविधा की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी । कोरोना संक्रमण वायरस से संबंधित हर तरह की जानकारियां अनिवार्य रूप से कोविड-19 से जुड़ी हुई अस्पतालों द्वारा बिहार कोविड वेबपोर्टल (https://covid19health.bihar.gov.in) पर आंकड़ों के आधार पर उक्त डैशबोर्ड पर बेड व आईसीयू की उपलब्धता परिलक्षित की जा रही है। डीएम ने निर्देश दिया है कि कोविड अस्पताल ( आइसोलेशन सेंटर ) को उपलब्ध कराये गये यूज़र आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर कोविड-19 वेबपोर्टल https://covid19health.bihar.gov.in पर प्रत्येक दिन सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 06 बजे तक दो बार बेड की उपलब्धता से संबंधित आंकड़ों की अद्यतन जानकारी अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।





























