जिले में 600 स्थानों वर्चुअल रैली का रखा लक्ष्य
किशनगंज /संवादाता
बुधवार को जिला भाजपा बैठक में आगामी 7 जून को गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल रैली को सफलबनाने के लिए अलग अलग प्रखंडों और विधान सभा क्षेत्र के लिए कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किया गया ताकि यह रैली सफल हो । मालूम हो कि विधान सभा चुनाव तय समय पर होने कि सोचना के बाद भाजपा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती ।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि वर्चुअल रैली का आयोजन सभी शक्ति केंद्रों में तय किया गया है । जिसके निमित्त कार्यक्रम संयोजक ज्योति कुमार सोनू सहसंयोजक जय किशन प्रसाद ,नवीन झा, संजय उपाध्याय मनोनीत किए गए हैं एवं कार्यक्रम सफलतापूर्वक करने हेतु विधानसभा प्रभारीके रूप में किशनगंज से सुशांत गोप एवं ठाकुरगंज से सिकंदर सिंह कोचाधामन से राजेश्वर वेद ,बहादुरगंज से लखन लाल पंडित को नियुक्त किया गया है । जिला अध्यक्ष ने बताया इस कार्यक्रम में मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष ,शक्ति केंद्र प्रभारी ,सप्त ऋषि का बहुमूल्य योगदान सुनिश्चित होना है। किशनगंज क्षेत्र के 600 बूथों पर कार्यक्रम संपन्न होने का लक्ष्य रखा गया है।