कटिहार /रितेश रंजन
कटिहार में 9 कोरोना मरीज को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद किया गया डिस्चार्ज,अब तक 150 मरीजो में 57 मरीज किये गए डिस्चार्ज , 93 मरीज का है सक्रिय
कटिहार में 9 कोरोना नेगेटिव मरीजों को किया गया डिस्चार्ज,अब तक कुल 57 मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है, बताते चलें कटिहार में डेढ़ सौ मरीज कोरोना पॉसटिव हुए थे,लेकिन बड़ी बात ये है कि कटिहार में ही बेहतर इलाज के बाद इसमें से 57 मरीज ठीक हो चुके हैं यानी अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 93 है।

जिला पदाधिकारी कंवल तनुज जिला विकास पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ताली बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतने पर इन लोगो का उत्साह वर्धन किया। लोगों के डिस्चार्ज पर जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा माई ग्रैंड मजदूर कटिहार आने से कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या निश्चित ज्यादा हुआ है ।

लेकिन किसी को कोई पैनिक होने की जरूरत नहीं है,लगातार बेहतर चिकित्सा से लोग ठीक भी हो रहे हैं। वही मरीजों को इलाज कर ठीक करने वाले डॉक्टर भी कहते हैं कि कटिहार में मरीजों की ठीक होने की अनुपात बेहद उत्साहवर्धक है,मामूली चिकित्सीय परामर्श से लोग लगातार ठीक भी हो रहे हैं।इस मौके पर डॉ विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।