देश में 2 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बीमारी से ठीक होने का दर अन्य देशों के मुकाबले बेहतर

पटना /डेस्क

बुधवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर गई है। अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी 99,613 हो गई है।

 पीटीआइ के मुताबिक देश में 8,147 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 2,00,321 पर पहुंच गई। अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी 99,613 हो गई है। सक्रिय मामले 94,969 रह गए हैं। इस महामारी से अब तक 5,739 लोगों की हुई है।

बिहार में संख्या 4096 पहुंच चुकी है और अभी तक 24 लोगो ने बीमारी से दम तोड़ दिया है । जबकि 1800 से अधिक मरीज ठीक हो चुके है । संक्रमितों में अधिकांश ऐसे लोग है जो बाहर से आए हैं

देश में 2 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या ।