किशनगंज /संवादाता
कोरोना के बढ़ते मामलो के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद
कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर मास्क जांच आदि हेतु जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा राज्य सरकार के निदेशालोक में दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्थानों पर 05 अप्रैल से की गई है।मालूम हो कि फेस मास्क नहीं लगने की स्थिति में दंड स्वरूप₹ 50/- वसूल करते हुए मास्क लगवाना सुनिश्चित कराया जाएगा।
साथ ही,जिलांतर्गत सभीप्रतिष्ठानों,दुकानों,सार्वजनिक स्थानों आदि पर मास्क चेकिंग हेतु अपने क्षेत्रांतर्गत सभी बीडीओ, सीओ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय,थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए है। सार्वजनिक परिवहन साधनों,बस , ऑटो आदि में यात्रियों से मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करवाने हेतू डीटीओ को निर्देश दिये गये है। अनुमंडल पदाधिकारी चेकिंग अभियान का पर्यवेक्षण करते हुए एसडीपीओ के साथ संयुक्त रूप से नगर निकाय क्षेत्र में दुकान ,प्रतिष्ठानों आदि में सघन जांच कराएंगे। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि मास्क चेकिंग के कार्यों के पर्यवेक्षण व अनुश्रवण की जिम्मेदारी जिला स्तरीय पदाधिकारी (उप समाहर्त्ता स्तर से अन्यून) को दी गई है।






























