देश /डेस्क
छत्तीसगढ़ के सुकमा बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में 22 जवान शहीद हो गए है और कई जवानों के घायल होने की खबर है ।बता दे कि शनिवार को पहले 5 जवानों के शहीद होने की खबर आई थी।वहीं आज कमलोचन कश्यप, एसपी बीजापुर ने 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है ।सुकमा में हुए नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार 4 घंटे तक फायरिंग हुई है, नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। 7 घायलों को रायपुर शिफ्ट किया गया है वो खतरे से बाहर हैं। क़रीब 21 जवान लापता हैं, उनके रेस्क्यू के लिए टीम गई है ।घटना के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवार और देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए अपना जो खून बहाया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ मजबूती के साथ हमारी लड़ाई चलती रहेगी और हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे ।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है और नक्सलियों को करारा जवाब देने की बात कही है ।
मालूम हो कि शुक्रवार की रात बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर और पामेड़ से तथा सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से लगभग दो हजार जवान शामिल थे।लेकिन शनिवार दोपहर को नक्सलियों द्वारा घात लगाकर जवानों के ऊपर यह हमला कर दिया गया । जिसमें अभी तक 22 जवानों के शहादत की पुष्टि हुई है ।हालाकि इस अभियान में कितने नक्सली मारे गए है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है ।






























