बिहार :विवाहिता की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बाढ़ /संवादाता

अज्ञात अपराधियों ने 35 वर्षीय विवाहित महिला की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया । ग्रामीणों ने सुबह शव को देखा जिसके बाद सनसनी फ़ैल गई । घटना बाढ थाने बेढना गांव के कॉल बाबा स्थान के पास की है । मिली जानकारी के अनुसार किसान जब अपने खेतों में फसल देखने के लिए गए थे तो इस दौरान उन्होंने शव को फेंका हुआ पाया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया है ग्रामीणों का कहना है कि महिला की हत्या गला में ओढ़नी के फंदा से फांसी लगाकर कर दी गई है ।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक शव को हत्या के बाद रात में बदमाशों ने सुनसान इलाके में फेंक दिया घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है और ना ही महिला की पहचान ही हो पाई है ।

पुलिस का कहना है कि मामला जांच में है । प्रभारी थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा । कार्रवाई चल रही है महिला की पहचान कराने को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है

वाइट अनिरुद्ध कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष बाढ़

बिहार :विवाहिता की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका,जांच में जुटी पुलिस