पटना /डेस्क
उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी ने सोमवार को कहा कि अनलाॅकडाउन-1 में घर से बाहर निकलने पर
सभी का मास्क पहना अनिवार्य है । श्री मोदी ने कहा कि अभी सभी दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है जिसके बाद विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है । श्री मोदी ने राज्य के पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को
- पंचम राज्य वित्त आयोग की राशि में से 160 करोड़ का सदुपयोग कर प्रत्येक
ग्रामीण परिवारों को एक साबुन व चार मास्क उपलब्ध कराने की अपील की और कहा कि पूर्व में ही आदेश जारी किया गया था उसके बावजूद साबुन और मास्क का वितरण नहीं किया गया जो कि दुखद है ।






























