किशनगंज : महिला दिवस पर महिलाओं को लगाया गया कोरोना का टीका , डॉ रिजवाना तबस्सुम ने शिविर का किया उद्घाटन

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र समेशर में विभाग के निर्देश पर फ्री कोविड-19 टीकाकरण शिविर हुआ आयोजित।शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम ने फीता काटकर किया।
जानकारी देते हुए इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश पर फ्री कोविड-19 टीकाकरण शिविर का शुभारंभ समेशर उप स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

जिसमें की 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विषेश प्राथमिकता देते हुए कोविड से बचाव हेतु टिका लगाया गया साथ ही साथ महिलाओं को भी विशेष तौर से कोविड-19 जैसी भयानक महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया गया एवम टिका लगाने का कार्य किया गया।


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम ने बताया कि विभाग के नियमानुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में कुल तीन उपस्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19टीकाकरण शिविर लगाया गया है।जिसमे की समेशर उपस्वास्थ्य केंद्र में खबर संकलन तक कुल 85 लोग,बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुल 30 लोग एवम उपस्वास्थ्य केंद्र मेहरगंज में कुल 10 लोगों को टिका लगाया गया है।

जबकि अन्य लोगों को भी टिका लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में कोविड के टीके को लगवाकर एक स्वच्छ समाज के निर्माण में सरकार की मदद कर सके।
वहीं मौके पर स्वास्थ्य मैनेजर जियाउल हक, डॉ नेसार अहमद,डॉ मनीर आलम, एएनएम जुली कुमारी, रंजू कुमारी,सितारानी गुप्ता,प्रीति प्रसाद,ज्योति कुमारी,फार्मासिस्ट संतोष झा,स्वास्थ्य कर्मी अजय कुमार यादव मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई