खोरीबाड़ी/चंदन मंडल
नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से रविवार को नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत कुमरसिंह जोत स्थित जूनियर हाईस्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े के तहत चादर समेत अन्य कपड़ों का वितरण किया गया.
जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के सदस्य वीरेन कर्मकार ने बताया कि कुमरसिंह जोत जूनियर हाईस्कूल में नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया .
आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगो के बीच कपड़े के तहत 300 पीस चादर, 100 पीस ओढ़ना, 70 पीस साड़ी प्रदान किया गया . इस दिन कार्यक्रम में नक्सलबाड़ी श्री राम कृष्ण आश्रम के वीरेन कर्मकार के अलावा कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, समाजसेवी सनत दे,शिक्षक मो रैदुल, खोखन घोष आदि उपस्थित थे.

























