ठाकुरगंज/ रणविजय
मैट्रिक परीक्षा 2020 का परिणाम आज घोषित हो चूका है इस बीच एक बड़ी खुशखबरी आई है कि जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय पौआखाली के होनहार छात्र रेहान फ़जल ने कुल 451 प्राप्तांक से उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय में प्रथम और जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर ना सिर्फ अपने विद्यालय का,बल्कि सम्पूर्ण किशनगंज जिले का नाम रौशन किया है।छात्र रेहान फ़जल पौआखाली थानाक्षेत्र के मालिनगांव ग्राम का निवासी है।रेहान की इस सफलता पर उनके माता-पिता समेत गांववासियों को काफी फक्र और नाज़ है,घर और गांव में ख़ुशी का माहौल है।विद्यालय के शिक्षकगण रेहान की सफलता पर फुले नही समा रहे हैं,हो भी क्यों ना आखिर रेहान ने अपनी सफलता के बदौलत अपना विद्यालय और अपने गुरुजनों का मान जो बढ़ाया है।

विद्यालय के शिक्षकों के मुताबिक रेहान एक होनहार छात्र है उनमें पढ़ाई के प्रति काफी लगन और निष्ठा है और काफी मेहनती भी।रेहान की इस महती सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सज्जाद कौसर,महबूब आलम,जुनैद आलम,नव कुमार सिन्हा,राजदीप सिन्हा,लिपिक अजय सिंह के अलावे क्षेत्र के जदयू विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल, बिहार विधानमंडल, नौशाद आलम,पंचायत के मुखिया दरप लाल सिंह,जिप पार्षद प्रतिनिधि मुख़्तार आलम, पंसस बाबू लाल समेत आदि कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।