एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ दिया धरना ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / संवादाता

मंगलवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए STET परीक्षा रद्द किए जाने के खिलाफ 2 घंटे का धरना प्रदर्शन किया गया । यह धरना घर मे रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया गया ।अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के जिला संयोजक नवीन गुप्ता ने बताया बिहार सरकार के खिलाफ यह धरना किया गया और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष श्री आनन्द किशोर बर्खास्त करने की मांग किया गया ,STET परीक्षा रद्द किया गया उसपर पुनविचार किया जाए।वही प्रदेश कार्यकारणी सदस्य निशु मोदक ने बताया जबतक सरकार अपने फैसले को वापस नही लेती है तबतक विधार्थी परिषद् चरणबद्ध तरीके से विरोध करती रहेगी ।

STET परीक्षा रद्द करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होनें बताया की विधार्थी परिषद् हमेशा से छात्रहित के लिये अवाज उठाते रही है ,और छात्रहित के लिये कार्य करते रहा है ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला SFD प्रमुख अंकुश राज ,जिला मीडिया प्रभारी अमन सरदार,राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख रिशव सिंह मौजूद थे ।।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ दिया धरना ।