मध्यप्रदेश :अभिनेत्री कंगना रनौत ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात ,लव जेहाद कानून का किया समर्थन कहा लड़कियों को मिलेगा इंसाफ

SHARE:

मध्यप्रदेश/भोपाल

कंगना रनौत एक देशभक्त और योग्य कलाकार -सीएम

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की ।मुलाकात के बाद कंगना ने कहा कि  सीएम चौहान ने उन्हें महिला सशक्तिकरण के लिए प्रोत्साहित किया।साथ ही कहा ,उन्होंने लाडली लक्ष्मी जैसी कई योजनाएं स्थापित की हैं, जिसका फायदा लाखों लड़कियों को हो रहा है ।वहीं कंगना रनौत ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए नए लव जेहाद कानून का खुल कर समर्थन किया है ।रनौत ने कहा कि इस क़ानून की सख़्त जरूरत थी।उन्होंने कहा नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर गायब कर दिया जाता है।

सोशल मीडिया पर उन्हें ग़लत नाम बताकर, उनसे मिलकर, उनको ले जाते हैं और उनकी दुर्दशा की जाती है।कंगना ने कहा कई सालों से लड़कियां इससे पीड़ित हैं सरकार ने कानून बना कर लड़कियों को सुरक्षा मुहैया करवाने का कार्य किया है ।इस मौके पर उनकी आगामी फिल्म धाकड़ के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।वहीं सीएम शिव राज सिंह चौहान ने भी उन्हें उनकी आगामी फिल्म की सफलता हेतु शुभकामना दी साथ ही कहा कि कंगना रनौत एक कुशल एवं योग्य कलाकार है मुझे इस बात की खुशी है कि फिल्म में सामाजिक मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जा रहा है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई