किशनगंज : जिले में नवनियुक्त एएनएम व जीएनएम का पांच दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

SHARE:

  • प्रशिक्षण का उद्देश्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना

किशनगंज /प्रतिनिधि


किशनगंज जिले में नवनियुक्त एएनएम -जीएनएम का पांच दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ| प्रसव के दौरान माता एवं शिशु को बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए नवनियुक्त एएनएम व जीएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण देने का कार्य दो चरणों में किया गया ।

प्रथम चरण के प्रशिक्षण का आयोजन 28 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक जी. एन.एम. स्कूल, सदर अस्पताल परिसर में किया गया था। वहीं दूसरे चरण का प्रशिक्षण 5 से 10 अक्टूबर तक पी. एच.सी.पोठिया में आयोजित किया गया था।

जीएनएम स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण में 19 ए.एन.एम. ने भाग लिया वहीं 1 ए.एन.एम. अनुपस्थित रही। पीएचसी पोठिया में आयोजित प्रशिक्षण में 5 जी.एन. एम. ने भाग लिया। पांचों दिन के उन्मुखीकरण में प्रशिक्षण देने के लिए अलग अलग विषय की सूची तैयार की गई थी। प्रथम दिन नॉलेज एवम् स्कूल एसेसमेंट, द्वितीय दिन हैण्डवाशिंग, ग्लब्स एवम् मास्क पहनने का तरीका, पीपीई किट का इस्तेमाल एवं इसे उतारने के तरीका पर प्रशिक्षण दिया गया।

तृतीय दिवस में मेडिकल वेस्ट प्रबंधन, ऑक्सीजन थेरेपी, इंजेक्शन का तरीका इत्यादि की जानकारी दी गयी। चतुर्थ दिवस में रोले प्ले के माध्यम से गर्भवती महिला की डिलिवरी, आरएमसी के साथ जी.एन.एम. का कार्य, प्री एवम् पोस्ट नेटलकेयर आदि का प्रशिक्षण दिया गया। अभिमुखीकरण के पांचवें दिन प्रशिक्षण के सभी चार दिनों के सत्रों में दी गयी जानकारी व सिखाये गए बातों को फिर से दोहराया (रिकैप) गया। साथ ही विभिन्न पंजिकाओं के संधारण एवम् कागजातों के रखरखाव तथा प्रबंधन की जानकारी दी गई। ग्रेड ए के नर्स की जिम्मेवारी एवम् कार्य पर भी अभिमुखीकरण किया गया।

प्रशिक्षण के तीन अलग-अलग समूह बनाये गये थे:


सदर अस्पताल के सभागार में अस्पताल प्रशासन एवं केयर इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से अभिमुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | प्रशिक्षण के संबंध में केयर के सीईएमओएनसी ने बताया कि प्रशिक्षण के तीन अलग-अलग समूह बनाये गये थे | एक समूह में नवनियुक्त जीएनएम को शामिल किया गया था । प्रत्येक समूह को पांच दिनों तक जरूरी प्रशिक्षण दिया गया । पहले बैच का संचालन 28 सितम्बर से 03 अक्टूबर तथा दूसरा बैच 5 से 10 अक्तूबर के बीच किया गया|

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्रशिक्षण का उद्देश्य :


प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी अस्पताल अधीक्षक ने कहा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है| प्रशिक्षण नवनियुक्त जीएनएम के कार्यकौशल में बढ़ोतरी व क्षमता संवर्द्धन में सहायक सिद्ध होगा| इससे जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व प्रसव के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने व प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा के सही देखरेख को बढ़ावा मिल सकेगा| उन्होंने प्रशिक्षण में भाग लेने व इससे प्राप्त अनुभव को कार्य के दौरान बेहतर इस्तेमाल करने के लिये प्रतिभागियों को प्रेरित किया| इस क्रम में अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि नवनियुक्त जीएनएम के सेवा में आने से अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना आसान होगा| इससे मरीजों का जांच व उपचार बेहतर तरीके से हो सकेगा|

सबसे ज्यादा पड़ गई