चेन टूटने से महज एक कदम दूर है किशनगंज,14 में से 13 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई नेगेटिव – डीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

आज खास दिन है क्योंकि आज ईद है और इस खास दिन में तीन कोरोना संक्रमण पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से ख़ुशी ख़ुशी घर विदा कर दिया गया है।उक्त बातें किशनगंज के डीएम आदित्य प्रकाश ने कही है।डीएम आदित्य प्रकाश ने कहा है कि किशनगंजवासियों के लिए आज गौरव का दिन है जिले में कुल 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थें,जिनमें से 13 पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं अब बस एक ही पॉजिटिव मरीज रह गया है मुझे पूर्ण उम्मीद है जल्द ही उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी और उन्हें भी स्वस्थ अवस्था में घर विदा कर दिया जाएगा।

जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश

डीएम आदित्य प्रकाश ने इस सफलता के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सीय टीम, प्रशासनिक टीम को बधाई देते हुए कहा है कि इनके अथक प्रयास का ही नतीजा है कि जिले में कोरोना संक्रमण की चेन अब टूटने से महज एक कदम दूर हैं।हालाँकि डीएम आदित्य प्रकाश ने यह भी कहा है कि जिले को पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त बनाए रखने हेतु लॉकडाउन के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन आवश्यक है।

निदेशक एमजीएम सह एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का जिलेवासियों को हर हाल में पालन करना होगा।उन्होंने कहा कि कल से पास वाले वाहनों को ही सड़क पड़ परिचालन की अनुमति होगी।सोशल डिस्टेंसिंग नियम के तहत भीड़ पर पाबंदी रहेगी।दुकानों के अंदर पांच से अधिक व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नही होगी तथा मास्क लगाना अनिवार्य होगा।लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने वाले टू, थ्री और फोर व्हीलर वाहनों के चालान काटे जाएंगे। इधर एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डायरेक्टर सह विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने भी सोमवार के दिन तीन कोरोना संक्रमण व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद से काफी उत्साहित है।

डॉ जायसवाल ने इसके लिए डीएम आदित्य प्रकाश समेत पुरे जिला प्रशासन की टीम को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए बधाई देते हुए कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की ईलाज में जुटे चिकित्सकों की टीम को भी बधाई व शुभकामनाएँ दी है।साथ ही साथ यह आशा भी व्यक्त की है कि पुरे सूबे में किशनगंज जिले को कोरोना मुक्त बनाने में प्रथम स्थान लाएंगे इसके लिए जिला प्रशासन की टीम के सहयोग से सकारात्मक प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।

चेन टूटने से महज एक कदम दूर है किशनगंज,14 में से 13 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई नेगेटिव – डीएम