किशनगंज /रणविजय
ठाकुरगंज के जदयू विधायक सह सचेतक,सत्तारूढ़ दल बिहार विधान मंडल, नौशाद आलम ने प्रखंड के तातपौआ पंचायत अंतर्गत अपने पैतृक गांव दुराघाटी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में संचालित क्वारन्टीन शिविर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ मिलकर ईद की खुशियाँ बांटी और दुआएं दी।इस मौके पर विधायक नौशाद आलम ने प्रवासी मजदूरों को सेवई आदि खिलाकर उन सभी का मुँह मीठा किया।

इस दौरान विधायक नौशाद आलम ने सभी प्रवासी मजदूर भाइयों से यह अपील की है कि क्वारन्टीन शिविर में आप घर जैसा माहौल बनाकर शांतिपूर्वक तय समयावधि तक रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का हर हाल में ध्यान रखें।
शिविर में मास्क, सेनिटाइजर,साबुन आदि का भी निरन्तर प्रयोग करें।इधर उधर ना थूंके,बल्कि स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें।विधायक श्री आलम ने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही बचाव है जिसको बरतने की आवश्यकता है।विधायक श्री आलम ने इसी बहाने समस्त जिलावासियों को भी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है।