किशनगंज :प्रवासी श्रमिको को बैंकों द्वारा ऋण देने में ढिलाई बरते जाने पर डीएम ने लगाई फटकार

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति,जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला स्तरीय आर सेटी सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में हुआ। बैठक में क्रमवार साख जमा अनुपात(सीडी रेशिओ),वार्षिक साख योजना,कृषि,किसान क्रेडिट कार्ड,सरकार प्रायोजित योजनाओं (जीविका),प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुद्रा योजना,स्टैंड अप इंडिया, आत्म निर्भर योजना ,स्टार्ट अप इंडिया ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना आदि कार्यों की प्रगति और उपलब्धि की समीक्षा की गई। बैंको के स्तर पर लंबित कार्यों और समस्याओं पर भी चर्चा हुई।

जिला पदाधिकारी ने प्रवासी मजदूरी को पीएमईजीपी अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराने में बैंको के स्तर से धीमे कार्यों ,सीडी अनुपात ,एसीपी में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं होने समेत अन्यान्य असंतोषजनक कार्यों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यों में सुधार का निर्देश दिया गया। कम सीडी अनुपात और एसीपी वाले बैंको को सुधार लाने का निर्देश भी डीएम के द्वारा दिया गया । बैठक में डीएम ने जन कल्याण योजनाओं पर स्वयं गंभीर होकर लाभ दिलाने का निर्देश दिया है। जिला पदाधिकारी ने बैंको के प्रदर्शन में सुधार के निमित एलडीएम मनोज कुमार तिवारी को निर्देशित किया गया कि प्रखंड स्तर पर भी इस तरह की बैठक अर्थात् बीएलबीसी कराए और क्रेडिट कैंप का आयोजन करने की बात कही ।जिला पदाधिकारी द्वारा अगली बैठक में सभी योजनाओं,कार्यक्रमों में प्रगति सुनिश्चित करने समेत परफॉरमेंस के आधार पर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया । मालूम हो कि बैंकों द्वारा कार्यों में प्रगति लाया जाए उसके लिए लगातार अनुश्रवण का निर्देश बैंकिंग उप समाहर्ता श्री रंजीत कुमार को
दिया गया ।

साथ ही जीविका के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों से प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की समीक्षोपरांत आवेदन पर नियमानुसार निर्णय लेकर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया।साथ ही, आर सेटी सलाहकार समिति के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्य की समीक्षा की गई। प्रशिक्षण में Covid 19 प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन का निर्देश दिया गया और प्रशिक्षण उपरांत उनको नियोजन/सेटलमेंट पर विस्तृत चर्चा की गई ।डीएम ने निदेशक ,आर सेटी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षुओं को लोन दिलवाने हेतु एलडीएम से समन्वय कर लंबित आवेदनों का निस्पादन कराए।

सबसे ज्यादा पड़ गई