पितृ भक्त ज्योति के हौसले की कहानी हिंदुस्तान से लेकर अमरीका तक चर्चा का विषय बनी ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना / डेस्क

बिहार के दरभंगा के सिंहवाड़ा     प्रखंड के सिरहुल्ली गांव  निवासी 13 वर्षीय ज्योति के हौसले को सभी नमन कर रहे है । मालूम हो कि ज्योति के पिता  गुरुग्राम मे रह कर मजदूरी करते थे और  लॉकडाउन की वजह से काम बंद था। राशन और पैसा समाप्त हो गया।

खाने की कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके बाद  ज्योति ने हिम्मत दिखाई और 500 रूपये किसी से कर्ज लेकर एक पुरानी साईकिल खरीद ली।  इसी साईकिल पर अपने बीमार पिता को बैठाकर 1200 किमी साईकिल चलाकर गुरूग्राम से दरभंगा अपने गांव 7 दिनों मे पहुँची ।

खबरों में आने के बाद धीरे धीरे ज्योति के हौसले की कहानी ने सुर्खियां बटोरने लगी तो केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ,रवि शंकर प्रसाद ने भी उसकी सराहना की है साथ ही केंद्रीय मंत्रियों ने खेल मंत्री किरण रिजजू से उसे साइकिलिंग की ट्रेनिंग देने की बात कही है जिसपर केंद्रीय खेल मंत्री ने साई के जरिए उसे मदद पहुंचाने की बात कही है यही नहीं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी ज्योति के हौसले पर खुशी जाहिर की है ।

पितृ भक्त ज्योति के हौसले की कहानी हिंदुस्तान से लेकर अमरीका तक चर्चा का विषय बनी ।