योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कामरान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है । मुंबई के रहने वाले कामरान अमीन खान नाम के 25 साल के युवक को महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई के चुनाभट्टी इलाके से शनिवार दोपहर को गिरफ्तार किया ।

मालूम हो कि 22 मई को यूपी पुलिस के सोशल मीडिया डेस्क पर युवक ने फोन कर सीएम को बम से उड़ाने कि धमकी दी थी ।जिसके बाद पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया था ।

कामरान ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया में सीएम का भाषण सुनने के बाद उसने यह धमकी दी थी ।पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रहे है कि उसके संबंध कहीं किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है ।

योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कामरान को पुलिस ने किया गिरफ्तार