किशनगंज /पोठिया
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत टिपिझाड़ी ग्राम
नदियागच्छ अग्निपीड़ितो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया ।मालूम हो कि 22 नवंबर की देर शाम लगी आग में दर्जनों घर सहित बाइक जल कर खाक हो गए थे ।
जिसके बाद आज पीड़ितो के बीच
प्रखंड पुर्व प्रमुख मो० जाकिर हुसैन एंव वर्तामान उप-प्रमुख प्रतिनिधि मो० ताहीर अंसारी,ओर पंचायत समिति मो० ईरसाद,मो० जफीर,मो० जियाबुल हक सहित मो० सोयब अंसारी,मो० मुनाजिर,मो० साह आलम पहुंचे और पीड़ित परिवारो से मिलकर उन्हें जरूरत की समाग्री दी है ।मौके पर पहुंचे नेताओ ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा भी दिया है ।
Post Views: 206