किशनगंज /संवादाता
समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ जिले के सभी सुयोग्य लाभार्थी को उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी, डॉ० आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार निरंतर आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण संबंधित पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज टेक होम राशन की मात्रा की वजन का जांच आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम सहायक सुशील कुमार झा के द्वारा किया गया।

मालूम हो कि आईसीडीएस अंतर्गत जिले में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है ।जिला कार्यक्रम सहायक सुशील झा द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा कन्या भूर्ण हत्या रोकने के लिए कन्या उत्थान योजना चलाई जा रही है साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है जिसके तहत महिलाओं के स्वास्थ एवं पोषण स्तर में सुधार लाया जा सके । श्री झा ने बताया कि योजनाओ का लाभ सभी जरूरतमंदो तक पहुंचे उसके लिए विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है ।