गुप्त सूचना पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में 8641 लीटर विदेशी शराब किया गया जप्त
ट्रक चालक और खलासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किशनगंज /संवादाता
सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में तस्करी का शराब जप्त किया है । एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने सदर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि एसपी श्री कुमार आशीष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बंगाल के पांजी पाड़ा से एक ट्रक में तस्करी का शराब ले जाया जा रहा है ।
जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया ।टीम में सदर थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। एसडीपीओ द्वारा बताया गया कि टीम के द्वारा रामपुर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पंजी पाड़ा की तरफ से ट्रक संख्या UP 78CN /7435 को आते हुए देखकर रामपुर में ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई ,जिसके बाद सारा भेद खुल गया ।
उन्होंने बताया कि ट्रक में इंपीरियल ब्लू और रॉयल स्टेग ब्रांड की विदेशी शराब का कार्टून भरा हुआ था । श्री अंसारी द्वारा बताया गया कि कुल 8641.800 लीटर विदेशी शराब जो की 975 कार्टून में थे को जप्त किया गया है ।पुलिस के द्वारा दो मोबाइल भी जप्त किया गया है ।जिसके बाद ट्रक चालक विजय कुमार उम्र 35 वर्ष कानपुर एवं खलासी राजेश कुमार निवासी सहरसा बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया ।पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में थाना कांड संख्या 447/20 दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है ।पुलिस द्वारा बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी से गहन पूछताछ की गई और उनसे इस तस्करी में संलिप्त शराब माफिया के नाम एवं कहा शराब ले जाया जा रहा था कि जानकारी प्राप्त हुई है ।पूछताछ में ड्राइवर के द्वारा बंगाल के सोनापुर से शराब लोड करने की बात सामने आई है ।
श्री अंसारी ने बताया कि चालक के बयान पर शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे । मालूम हो कि पुलिस के द्वारा जिले में लगातार शराब माफिया के ऊपर करवाई की जा रही है जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है ।वहीं इस छापेमारी टीम में शामिल पुलिस कर्मियो को एसपी श्री कुमार आशीष पुरस्कृत भी करेंगे ।पत्रकार वार्ता के दौरान एसडीपीओ श्री अनवर जावेद अंसारी ,सदर थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे ।