नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
खोरीबाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी कमर कस ली है .जबकि चुनाव के तारीख की अब तक घोषणा भी नहीं हुई है। इसी कड़ी में रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल (भाजपा) ने खोरीबाड़ी क्षेत्र के भजनपुर में अपना पार्टी कार्यालय खोला है.

इसका उद्घाटन मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने की है। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रवीण अग्रवाल ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि बंगाल में अब भाजपा की लहर तेज हो गई है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल काग्रेस को सत्ता से जाने वक्त आ गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की राज्य का विकास तभी संभव है, जब वहां स्थिर सरकार हो और वह उद्योगों को विकसित करने के लिए अग्रसर हो.भाजपा की सरकार ने राज्य के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं.भाजपा सरकार के कारण देश के सभी राज्य काफी तेजी से विकसित हो रहे हैं।
इसके बावजूद बंगाल में विपक्षी पार्टियों द्वारा भाजपा को बदनाम करने में जुटी हुई है. बताते चलें कि भाजपा ने आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी विजय के लिए पूरी ताकत लगा दी है। इस मौके पर प्रवीण अग्रवाल के अलावे जिला उपाध्यक्ष राज भट्टाचार्य , रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिध्दा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.





























